मुजफ्फरपुर, जनवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नेपाल के काठमांडू में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओपन रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में गुरुकुल शतरंज अकादमी के किशन कुमार ने विजेता का खिताब जीता। अकादमी के संस्थापक अभिषेक सोनू और सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि प्रतियोगिता 9 चक्रों में हुई। किशन ने प्रथम चक्र में आरिज राय, दूसरे स्थान चक्र में काशिव कार्की, तीसरे चक्र में राज नारायण यादव, चौथे चक्र में प्रतीक सुबेदी, पांचवें चक्र में कैंडिडेट मास्टर सुश्रुत दहल, छठे चक्र में आशीष फुआल को हराया। सातवें चक्र में सूबेदी राजन एवं आठवें चक्र में फिडे मास्टर क्षितिज भंडारी से ड्रॉ किया तथा नौवें चक्र में आकाश सुबेदी को हराया। किशन कुमार को 35 हजार की पुरस्कार राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में गुरुकुल के अन्य ...