मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 11 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। मुजफ्फरपुर जिला दो दिवसीय चेस चैम्पियनशिप शनिवार को बीएमपी-6 कन्हौली स्थित डॉल्फिन पब्लिक स्कूल के लाइब्रेरी हॉल में शुरू हो गया। पहले चक्र से ही गर्ल्स व ब्वॉयज कैटेगरी में शह और मात की दिलचस्प बाजी हुई। एमडीसीए की ओर से आयोजित दोनों कैटेगरी में सभी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी अपनी बाजी जीतकर शीर्ष पर आ गये। ब्वॉयज कैटेगरी में चौथे चक्र की समाप्ति पर अमृत रौनक, तेजस, शांडिल्य, देवराज व प्रणीत सिन्हा चार-चार अंक लेकर शीर्ष पर चल रहे हैं। यश रमण व वैभव कुमार मिश्रा साढ़े तीन-साढ़े तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। गर्ल्स कैटेगरी में वीमेंस फिडे मास्टर मरियम फातिमा की अनुपस्थिति में नव्या गोयनका, अग्रिमा राज व चेतना गोयनका तीसरे चक्र की समाप्ति के बाद तीन-तीन अंक लेकर संयुक्त रूप से शीर्ष पर च...