सीतापुर, जनवरी 21 -- रामपुर मथुरा, संवाददाता। गुप्त नवरात्रि के अवसर पर विशाल शत् चंडी महायज्ञ के दूसरे दिन कथा व्यास डॉ. संत शरण त्रिपाठी ने रामचरितमानस के बालकांड का वर्णन कराते हुए कहा कि पुत्रि पवित्र किये कल दोऊ, राजा जनक ने कहा बेटी सीता तुमने दोनों कुल की मर्यादा रखी और बन में आकर उसकी भी तुमने मर्यादा रखी। यज्ञ आयोजन के तीसरे दिन यज्ञ मंडप में वैदिक मंत्रों के आवाहन के साथ मुख्य यजमान सहित कई जोड़ों ने यज्ञ कुंड में आहुतियां डाली। जिसके बाद शाम तक दुर्गा सप्तशती का जाप तथा देवी भागवत कथा का मूल पाठ होता रहा। विकासखंड रामपुर मथुरा के ग्राम फतुहापुर में लगातार चौथे वर्ष माघ माह के शुक्लपक्ष में गुप्त नवरात्रि के अवसर पर विशाल सत् चंडी महायज्ञ का आयोजन यज्ञाचार्य पंडित दुर्गेश शास्त्री, पं. हरिहर दत्त शास्त्री, डॉ सुरेश प्रकाश पाठक, ...