प्रयागराज, जनवरी 14 -- मकर संक्रांति स्नान पर्व पर रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा के लिए 1800 बसों की व्यवस्था की है। चारों दिशाओं में हर रूट पर बसें मिलेंगी। इस बार यातायात पुलिस के सहयोग से रोडवेज 50 शटल बसों का संचालन करेगा जिससे गंगापार या यमुनापार की ओर से आने वाले श्रद्धालु माघ मेला के करीब तक पहुंचेंगे। बुधवार को भी शटल बसों से यात्रियों को बड़ी राहत मिली। यूपी रोडवेज इस बार मेला के लिए 3800 बसें चलाने की तैयारी की है। क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि दूसरे स्नान पर्व पर 1800 बसों का संचालन किया जाएगा। इसमें भी सर्वाधिक 870 बसों का संचालन झूंसी में बने अस्थायी बस अड्डे से होगा। स्नान पर्व पर पूर्वांचल के शहरों से सर्वाधिक भीड़ आने का अनुमान है। इसी वजह से झूंसी से ही गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी, आजमगढ़, जौनपुर आदि के लिए बसो...