देवरिया, जनवरी 26 -- सुरौली, हिन्दुस्तान संवाद। बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान में चोरों ने शनिवार को शटर तोड़कर नगदी व कुछ कागजात चुरा ले गए। रविवार की सुबह टूटा हुआ शटर देखने के बाद दुकान को इसकी जानकारी हुई। मामले मे दुकानदार ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सुरौली थाना क्षेत्र के पैकौली निवासी रणजीत सिंह पुत्र स्व. विमल सिंह की पैकौली में देवरिया- पकड़ी बरावं रोड पर बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। शनिवार की रात को वह दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार की सुबह जब वह दुकान खोलने पहुंचे तो शटर टूटा देख दंग रह गए। दुकान में जाकर उन्होने देखा तो दुकान का कैश बाक्स से दस हजार नगदी और जरूरी कागजात गायब था। जिसकी जानकारी उन्होने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...