फरीदाबाद, दिसम्बर 27 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से चोरों ने दुकान का शटर उखाड़ कर करीब एक लाख रुपए कीमत के मोबाइल फोन, लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन सहित अन्य सामान चोरी कर लिया। घटना 22 दिसंबर की है। आदर्श नगर थाना पुलिस ने दुकानदार के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। सेक्टर 62 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी रणजीत सिंह ने बताया कि उसने आदर्श नगर 24 फीट रोड पर अपनी दुकान पीके मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के नाम से खोली हुई है। 22 दिसंबर की रात चोरों ने उसकी दुकान का शटर रॉड से उठाकर दुकान से रिपेयरिंग करने वाले करीब 20-25 फोन और लैपटॉप, लैमिनेशन मशीन, होम थिएटर, मोबाइल एसेसरीज चोरी कर लिए। जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...