बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- बाराबंकी। शहरी क्षेत्र में गुरुवार की शाम को शटरिंग लगाने के दौरान नीचे गिर कर श्रमिक घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। कोठी थाना के इलिचपुर मजरे पडरावा गांव निवासी रंजीत कुमार यादव (35) पुत्र अर्जुन प्रसाद यादव शटरिंग लगाने का काम करता था। परिजनों ने बताया कि बाराबंकी शहर में कहीं पर शटरिंग लगाने के लिए गया था। गुरुवार की शाम को छत की शटरिंग लगाने के दौरान वह अचानक ऊपर से नीचे गिर गया था। मौके पर मौजूद श्रमिकों ने उसे आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से मृतक के घर में कोहराम मचा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...