किशनगंज, दिसम्बर 26 -- किशनगंज। संवाददाता। बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के शताब्दी वर्ष के अवसर पर उत्कृष्ट योगदान देने वाली मदरसा शिक्षिका को सम्मानित किया गया है। बुधवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में मदरसा दारुल हुदा (काशीपुर, बेलवा) की शिक्षिका शगुफ्ता कुलसुम को बेस्ट टीचर अवार्ड से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन परवेज सलीम, विधान परिषद सदस्य खालिद अनवर एवं मदरसा बोर्ड के सचिव अब्दुस सलाम अंसारी के हाथों दिया गया। शगुफ्ता कुलसुम को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर मदरसा दारुल हुदा प्रबंधन और जिले के शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है। पुरस्कार प्राप्त करने के बाद शगुफ्ता कुलसुम ने कहा कि यह सम्मान न केवल उनका है, बल्कि उन सभी छात्राओं और शिक्षकों का ...