सुपौल, जुलाई 7 -- रतनपुर। पंचायत के बचनू चकला प्राथमिक वद्यिालय के शक्षिक रंजन कुमार को मधुबनी जिला में "द टीचर्स ऑफ बिहार ह्ट्रिरी मेकर्स" में मेरा मोबाइल मेरे शक्षिा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शक्षिक रंजन कुमार को रचनात्मक शक्षिण शैली को अनुकरणीय योगदान के लिए शनिवार को सम्मानित किया गया जिससे रतनपुर पंचायत के अनेक वद्वित जनों एवं उनके परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...