लखनऊ, सितम्बर 26 -- लखनऊ, संवाददाता। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पीएम नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। नवरात्र, दशहरा स्पेशल कलेक्शन के साथ कैसरबाग की सफेद बारादरी में आयोजित न्यू क्राफ्ट सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में विशेष आयोजन में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने महिलाओं को शक्ति स्वरूपा सम्मान से नवाजा। उन्होंने कहा कि आज की नारी हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। उन्होंने महिलाओं के योगदान को समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिए प्रेरणादायक बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...