धनबाद, जनवरी 1 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। शक्ति मंदिर में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ के सातवें दिन जहां दिन में सुंदरकांड का पाठ हुआ, वहीं पूरी रात भक्त भजनों की अमृतवर्षा में ओत-प्रोत हुए। सातवें दिन बुधवार को हनुमाल चालीसा के दो लाख दस हजार पाठ पूरे हुए। दोपहर में अयोध्या से पधारे दिलीप दास त्यागी ने श्रीराम की कथा सुनाई। सुबह व शाम की आरती मुख्य यजमान दुर्गा देवी व प्रदीप अग्रवाल ने की। सुबह में सवामणी का भोग बाघमारा के पुरुषोत्तम हेलीवाल व उनके परिवारजनों की ओर से लगाया गया। अनुष्ठान के बीच श्री देवसर माता का मंगलपाठ हुआ। 500 से अधिक सुहागिन महिलाओं ने पाठ किया। मंगलपाठ में मुख्य यजमान बासुदेव अग्रवाल व कमलेश देवी रहे। संध्या सात बजे से भजन की अमृत वर्षा में डुबकी लगाते हुए श्रद्धालु नए साल में प्रवेश किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...