हापुड़, सितम्बर 24 -- स्वामी विवेकानंद लॉ कॉलेज जरौठी हापुड़ के विधि संकाय के बीएएलएलबी पाठ्यक्रम के प्रथम सत्र के छात्र हर्षित सिंह ने नई दिल्ली में आयोजित शक्ति उत्तोलन प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर 510 किलोभार उठाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। छह पिछले एक वर्ष में बाबा हेल्थ क्लब पिलखुवा के पास अपना खेल का अभ्यास कर रहा है। महाविद्यालय के प्रबंधन पदाधिकारी डॉ विकास अग्रवाल, डॉ विपिन गुप्ता, दीपक बाबू ने छात्र को सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया। महाविद्यालय के निदेशक डॉ सतीराम सिंह और विधि विभाग के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ राजबीर कुमार ने बधाई दी। ऋषिपाल जैनर, तमन्ना खानम, उमेश शर्मा, पूनम त्यागी, रोजी रानी, रूबि अग्रवाल, उर्वशी गर्ग, शोभा त्यागी, तान्या जैन, गोल्डी का सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...