जहानाबाद, जनवरी 24 -- रतनी फरीदपुर, निज संवाददाता । प्रखंड क्षेत्र के बहुप्रतीक्षित शकूराबाद- घेजन मुख्य पथ से गलीमापुर भाया सरैया सड़क निर्माण का शिलान्यास राजद सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं राजद विधायक राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना से करीब 3 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से लगभग 4.16 किलोमीटर लंबी इस सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि यह सड़क वर्षों से क्षेत्र के लोगों की मांग रही है। सड़क के जर्जर होने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब सड़क के निर्माण से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच भी आसान होगी। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। विधायक र...