जहानाबाद, सितम्बर 10 -- शकूराबाद, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार शकूराबाद में बुधवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शकूराबाद में कराया गया। जिसको लेकर दोनों ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष से परस बीघा थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी शशिकांत कश्यप ने शकूराबाद बाजार निवासी आदिल आलम एवं अरमान आलम सहित 30-35 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपने आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि मेरा मां काली हार्डवेयर दुकान शकूराबाद में है जहां प्रतिदिन की भांति मैं अपने दुकान पर बैठा था। तभी 30-35 की संख्या में परंपरागत हथियारों से लैस होकर आ धमके और मारपीट करते हुए दुकान में लूटपाट करने लगे। उन लोगों ने मेरे दुकान के काउंटर में रखा पें...