बांका, दिसम्बर 21 -- शंभूगंज (बांका) एक संवाददाता शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के कामतपुर पंचायत स्थित कुंथा खेल मैदान परिसर का 12 बीघा सरकारी जमीन अतिक्रमणकारियों की चपेट में है। पंचायत वासियों ने अंचलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक आवेदन दिया है। बताया कि जिला पदाधिकारी बांका, अनुमंडल पदाधिकारी, स्थानीय विधायक एवं प्रखंड प्रमुख को भी एक-एक प्रतिलिपि भेजकर इस समस्या से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही बिहार के गृहमंत्री से बिहार सरकार की अतिक्रमित जमीन को यथाशीघ्र दबंगों से मुक्त कराने की गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जमीन पर प्राथमिक विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन निर्मित है। वहीं एक सप्ताह पूर्व उक्त खेल मैदान परिसर में जब पैक्स गोदाम बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई तो भू - माफियाओं द्वारा विरोध का सामना करना पड़ा। जिसमें दो पक...