बांका, दिसम्बर 24 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। शंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के झखरा पंचायत स्थित मेहरपुर हरिजन बस्ती के वार्ड संख्या 9 में वर्षों पूर्व बना एकमात्र जल मीनार जर्जर हालत में है। वहीं नौ वर्ष पहले जल मीनार पर चढ़ी मात्र एक टंकी भी दम तोड़ रही है। पानी की टंकी से हमेशा जल टपकने से जल मीनार भी जर्जर होते जा रही है। सड़क किनारे निर्मित जल मीनार धाराशाई होने की आशंका से ग्रामीण चिंतित हैं। पंप संचालक अनुपम दास भी किसी अनहोनी घटना से भयभीत रहते हैं। वार्ड सदस्य मीरा देवी सहित अन्य ने बताया कि जल मीनार से पेयजलापूर्ति हो रही है। लेकिन जल की बरबादी हो रही है। बताया कि पीएचईडी विभाग से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई फायदा नजर नहीं आ रहा है। बताया कि एक सप्ताह पूर्व भी पीएचईडी विभाग के जेई को समस्या से अवगत कराया। लेकिन सिर्फ आश्व...