पीलीभीत, सितम्बर 2 -- पीलीभीत। शंटिंग करते वक्त रेलवे का इंजन पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर ओवरशूट कर गया। तय सिंग्नल को नजरअंदाज किए जाने का मामला उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मंडलीय अधिकारियों में खलबली मच गई। एडीआरएम समेत मंडलीय अधिकारियों की टीम ने आकर जांच की। मौके पर पहुंच कर शंटर से बयान लिए गए। सुपरवाइजरों की गठित टीम की रिपोर्ट पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। रविवार/सोमवार की रात करीब एक बजे रेलवे स्टेशन पर क्रासिंग संख्या 201 के पास शंटिंग कराई जा रही थी। इस दौरान शंटर सतपाल शंटिंग करने के दौरान सिग्नल को ओवरशूट कर गए। तकनीक के आधार पर संचालित रेलवे के पैनल में इसे चेक किया गया तो सहायक स्टेशन मास्टर हैरान हो गए। घटनाक्रम देख कर शंटर से जानकारियां लीं गई। मामला उच्च स्तर तक पहुंच गया। इसकी वजह से मंडलीय अधिकारियों की टीम सुबह ही बरेली स...