हाथरस, अगस्त 30 -- हाथरस, संवाददाता। सुप्रसिद्ध एवं विख्यात 114वां विशाल राजकीय लक्खी मेला श्री दाऊजी महाराज का शुभारंभ देवछठ के पावन अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों के साथ हुआ। जिला जज,डीएम,एसपी व भाजपा जिलाध्यक्ष आदि ने पूजा अर्चना की। इस अवसर पर जिला जज विनय कुमार, जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिंहा, जिला अध्यक्ष शरद महेश्वरी व उनके परिवारजनों ने संयुक्त रूप से ब्रज क्षेत्र के प्रसिद्ध श्री दाऊजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना कर मेला सकुशल एवं निर्विघ्न रूप से संपन्न होने की प्रार्थना की। मंदिर में श्री दाऊजी महाराज व रेवती मईया का पंचामृत से अभिषेक एवं श्रृंगार किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान संपूर्ण मंदिर परिसर शंखनाद और घंटे-घड़ियालों की गूंज से भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो उठा। कहीं शहनाई की गूंज, कहीं घण्टे घड़िया...