जमशेदपुर, दिसम्बर 31 -- शंकोसाई स्थित जेपी स्कूल परिसर 6 और 7 जनवरी 2026 को संस्कार, साधना और शिक्षा के संगम का साक्षी बनेगा। यहां भव्य और दिव्य नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। महायज्ञ की तैयारियों के तहत जय प्रकाश स्कूल ट्रस्ट की ओर से सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए 151 कुमारी कन्याओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया। महायज्ञ की शुरुआत 6 जनवरी को भव्य कलश यात्रा से होगी। इसमें 2100 श्रद्धालु सिर पर कलश धारण कर आस्था और एकता का परिचय देंगे। यात्रा जेपी स्कूल परिसर से प्रारंभ होकर मानगो स्थित स्वर्णरेखा नदी पहुंचेगी, जहां जल भरकर संकल्प लिया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु यज्ञ स्थल लौटेंगे, जहां कलश पूजन, सामूहिक आरती और संध्या कालीन भव्य आरती का आयोजन किया जाएगा। 7 जनवरी को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा। अनुष्ठान को श...