गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। शंकर चौक पर लगने वाले जाम की समस्या दूर करने के लिए यातायात पुलिस डीएलएफ और एंबिएंस मॉल के प्रबंधन ने मिलकर एक नई योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई अहम फैसले लिए गए, जिनके तहत पहले चरण के बदलाव लागू कर दिए गए हैं। यातायात पुलिस के अनुसार, इन बदलावों का मकसद शंकर चौक पर वाहनों के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करना है। दिल्ली से गुरुग्राम की ओर आने वाले जो वाहन एंबिएंस मॉल जाना चाहते हैं, उनके लिए साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। इससे ये वाहन चालक सिरहौल बॉर्डर से ही बाईं लेन में रहकर आसानी से मॉल में जा सकेंगे, जिससे मुख्य सड़क पर जाम नहीं लगेगा। सिरहौल बॉर्डर से एंबिएंस मॉल तक के रास्ते पर यातायात पुलिस ने 50 बैरिकेड लगा दिए हैं, और जल्...