संवाददाता, जनवरी 25 -- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शनिवार को यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने माघ मेले में शंकराचार्य का अपमान किया है। यह गंगा मैया का भी अपमान है। दरअसल, हिंदू विद्यालय के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के बाद शिवपाल यादव ने मीडिया से बात की। अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने संगम में माघ मेले के दौरान शंकराचार्य से जुड़े विवाद को लेकर सरकार की नीतियों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार किसी का सम्मान करना नहीं जानती। केवल झूठी गिनती गिनाने का काम कर रही है। देश में चार शंकराचार्य में से एक का अपमान किया गया है, उनके नहाने तक की व्यवस्था ये सरकार नहीं कर पाई। इस सरकार ने दस साल में कोई काम नहीं किया है, राज्य ...