भदोही, जनवरी 21 -- भदोही, संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण भाई तोगड़िया बुधवार को शहर में रहे। इस दौरान उनका मेन रोड भरत चौराहा एवं रजपुरा चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद वह कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भाऊपुर, ममहर रवाना हो गए। कहा कि माघ मेले में शंकराचार्य के साथ घटी घटना बेहद निंदनीय है। समय की मांग है कि हिंदू एक हो जाएं अन्यथा वह दिन दूर नहीं जब भारत पर एक बार फिर मुगलों का शासन हो सकता है। उन्होंने कहा कि साधु, संतों के साथ जिस तरह से प्रयागराज पुलिस प्रशासन ने दुर्व्यवहार किया, वह बेहद निंदनीय है। सरकार को इस मामले में सख्त कदम उठाना चाहिए। संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शंकराचार्य से माफी मांग कर उनका गौरव लौटने का काम प्रदेश सरकार को करना चाहिए। उन्होंने संगठन के पदा...