प्रयागराज, जनवरी 23 -- प्रयागराज। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने माघ मेला क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग स्थित शिविर में पहुंच कर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती से मुलाकात की। उन्होंने मौनी अमावस्या के दिन हुई घटना को उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन का अक्षम्य अपराध बताते हुए कहा कि यह न केवल धर्म पर हमला है, बल्कि हिंदू परंपराओं और आस्था का खुला अपमान है। संजय सिंह ने कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक घटना है, जिसका उदाहरण न पहले कभी मिला है और न आगे मिलेगा। शंकराचार्य के शिष्यों को धक्का देकर, चोटी खींचकर पीटा गया, उन्हें अपमानित किया गया और स्वयं शंकराचार्य जी को पावन संगम स्नान से रोका गया, आम आदमी पार्टी उनके साथ है। आप सांसद ने प्रशासन से सवाल किया कि जब महाकुंभ में अन्य शंकराचार्यों...