काशीपुर, जनवरी 22 -- जसपुर। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि यूपी पुलिस द्वारा बाबा के कहने पर शंकराचार्य के साथ अभद्रता करना संतों का अपमान है। संतों के अपमान से अब हिंदुओं का अपमान नहीं हो रहा है। भाजपा केवल वोट बैंक साधने में लगी है। गुरुवार को विधायक ने कहा कि संतों का इस तरह से अपमान करना गलत है। तीनों शंकराचार्यों ने शंकराचार्य के इस अपमान के लिए सीएम योगी से माफी मांगने को कहा है। उन्होंने कहा कि संत सच बात कह रहे हैं तो भाजपा उसे भी सुनना नहीं चाहती है। इस तरह की घटना से भाजपा का काला और घिनौना सच सामने आया है। यूपी सीएम को शंकराचार्य से माफी मांगनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...