हरिद्वार, जनवरी 23 -- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के समर्थन में कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध दर्ज कराया। पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में दुधाधारी चौक से चंद्राचार्य चौक तक पदयात्रा निकाली गई। इसके बाद चंद्राचार्य चौक पर शंकराचार्य की तस्वीर का विधिवत दुग्धाभिषेक किया गया। इस दौरान शर्मा ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा सरकार संतों और ब्राह्मण समाज का अपमान कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस समाज का सबसे अधिक समर्थन और वोट भाजपा को मिलता है, यूपी में उसी समाज के संतों और ब्राह्मणों के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध करती है। शर्मा ने ब्राह्मण समाज से भी आगे आकर सरकार के रवैये पर सवाल खड़े करने की अपील की। पार्षद सुनील कुमार और वरिष्ठ महिला नेत्री पुष्पा जोशी ने कहा कि भ...