रुडकी, जनवरी 25 -- शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के साथ हुए दुर्व्यवहार का मामला थमता नहीं दिख रहा है। रविवार को इस मामले को लेकर कांग्रेसी शंकराचार्य के समर्थन में उतर आए। सिविल लाइंस में श्री साईं मंदिर के प्रांगण में मौन धारण कर कांग्रेसियों ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की और सरकार से तत्काल इस मामले में शामिल दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर युवा कांग्रेस नेता प्रणय प्रताप सिंह, संजय, राजकुमार सैनी, जसवीर प्रधान, जाकिर हुसैन, नवीन जैन, समीर खान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...