कानपुर, जनवरी 25 -- कानपुर। समग्र ब्राह्मण समन्वय समिति के महानगर अध्यक्ष ऋषि दुबे ने अशोक नगर स्थित मंदिर में 51 दीये जलाए। इस मौके पर मौजूद सपा के प्रदेश सचिव अशीष चौबे ने कहा कि हम सबको मिलकर शंकराचार्य का सम्मान और संविधान भी बचाना है। धर्म के नाम पर धंधा करने वाली सरकार का पतन हो और जल्द ही यह सरकार इस देश और प्रदेश की सत्ता से हटे। इस मौके पर शैलेंद्र मिश्र, अरुण दुबे, श्रीकांत मिश्रा, किसलय दीक्षित, हरिओम पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...