रिषिकेष, जनवरी 24 -- प्रयागराज में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जताई। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने गंगा घाट पर मौन उपवास रखा। कहा कि सनातन संस्कृति और धार्मिक गरिमा का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस नेता जयेंन्द्र रमोला ने कहा कि जगद्गुरु शंकराचार्य जी जैसे पूज्य संत के साथ दुर्व्यवहार केवल एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि हमारी सनातन परंपरा और सांस्कृतिक चेतना का अपमान है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष परवादून मोहित उनियाल व पूर्व पालिका अध्यक्ष दीप शर्मा ने कहा कि संत समाज का अपमान किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। मौके पर मदन मोहन शर्मा, अरविन्द जैन, बैसाख सिंह पयाल, मनोज गुसाँई, मदन कुमार शर्मा, राजेंद्र कोठारी, मधु मिश्रा, पार्षद देवेंद्र प्रजापति, अभिनव सिंह, सरोजिनी थपल...