अयोध्या, जनवरी 27 -- अयोध्या,संवाददाता। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डा. प्रवीण भाई तोगड़िया सोमवार को सायं काल अयोध्या पहुंचे। उन्हें श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय ने रामलला का दर्शन कराया। इसके पहले तीर्थ क्षेत्र भवन रामकोट में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पांच सौ सालों की प्रतीक्षा के बाद राम मंदिर निर्माण का होना देशवासियों के लिए प्रसन्नता और गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार सौ साल तक यह लड़ाई अवध के लोगों ने लड़ी। तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय व एएचपी अध्यक्ष प्रवीण भाई तोगड़िया के बीच कडुवाहट दूर अयोध्या। विश्व हिन्दू परिषद के अन्तर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय व अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद (एएचपी) के संस्थापक अध्यक्ष व मंदिर...