मथुरा, जनवरी 21 -- अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा एवं ब्रज धर्माचार्य परिषद् की संयुक्त बैठक उड़िया बाबा आश्रम में आयोजित हुई। जिसमें प्रयागराज माघ मेले में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं बटुक ब्राह्मणों के साथ हुई अभद्रता एवं मारपीट की कड़ी निंदा की गई तथा निर्णय लिया गया कि जब तक उत्तर प्रदेश सरकार माफी नहीं मांगेगी, तब तक स्वाभिमान यात्रा के तहत सम्पूर्ण ब्रज में अभियान चलाकर आंदोलन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुष्टिमार्गिय आचार्य श्रीहरि शास्त्री ने कहा कि ब्राह्मणों की शिखा को खींचकर एवं शंकराचार्य का अपमान कर वर्तमान सरकार ने सत्ता का पतन सुनिश्चित कर लिया है। ब्रज प्रदेश अध्यक्ष पं. बिहारीलाल वशिष्ठ एवं महामंत्री राजेश पाठक ने कहा कि सत्तायें जब मद में चूर हो जाती हैं, तब वह धर्म गुरुओं का अपमा...