गंगापार, अक्टूबर 3 -- दशहरा पर्व पर गुरुवार को शंकरगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने हजारों सालों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुए राजशाही ठाठ-बाट से दरबार लगाया। विजय दशमी पर राजा के दर्शन को पुण्य मानते हुए बारा कसौटा के हजारों लोगों ने राजा का दर्शन किया। इस अवसर पर राजा शंकरगढ़ ने कहा कि यहां की जनता की शक्ति और आशीर्वाद ही हमारी शक्ति है। मैं आप की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं। राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि एमपी की सीमा पर स्थित देवरा से आने के बाद कसौटा राजपरिवार द्वारा शंकरगढ़ में सन् 1872 के आसपास से निरंतर रूप से यह परंपरा निभाई जा रही है। उन्होंने कहा कि समय युवाओं का है और शंकरगढ़ का युवा खुल कर मेरे साथ क्षेत्र के विकास में तत्पर है। युवकों को भगवान राम के आदर्शों का अनुकरण करना चाहिए। बताया कि शिक्षा से ही समाज और ...