गंगापार, जनवरी 19 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को नगर पंचायत शंकरगढ़ के लाइनपार क्षेत्र में अचानक आवारा कुत्ते ने लोगों पर हमला कर दिया, जिससे दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कुत्ते के हमले से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कुत्ते के काटने से घायल सभी लोगों को तत्काल सीएचसी शंकरगढ़ लाया गया, जहां एक साथ बड़ी संख्या में मरीज पहुंचने से स्वास्थ्य केंद्र में हड़कंप मच गया। ओपीडी में अचानक कुत्ता काटने के मरीजों की संख्या बढ़ने पर अधीक्षक द्वारा तत्काल अलग से व्यवस्था कर इलाज शुरू कराया गया। स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सकों और कर्मचारियों द्वारा सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के साथ-साथ एंटी रेबीज वैक्सीन का डोज लगाया गया। वहीं पागल कुत्ते के काट...