बलरामपुर, दिसम्बर 24 -- बलरामपुर, संवाददाता। आमजन की शिकायतों को डीएम विपिन कुमार जैन गंभीरता से संज्ञान ले रहे हैं। व्हाट्सएप पर प्राप्त जलापूर्ति बाधित होने की समस्या का डीएम ने संज्ञान लेते हुए तत्काल निस्तारण कराया है।डीएम को बीते 14 दिसंबर को व्हाट्सएप मैसेंजर के माध्यम से विकास खण्ड तुलसीपुर के ग्राम रतनपुर अजबनगर में जलापूर्ति बाधित होने के संबंध में शिकायत मिली। जिसका तत्काल संज्ञान लिया गया। डीएम ने बताया कि शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।जिस पर अधिशासी अभियंता, जल निगम नेज्ञ मौके पर जांच कराई , जिसमें पेयजल योजना की पाइप लाइन में लीकेज पाया गया।जिसका तत्परता से मरम्मत कार्य कराते हुए 17 दिसंबर को ग्राम में सुचारु रूप से जलापूर्ति प्रारंभ कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...