नई दिल्ली, अगस्त 16 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच अलास्का में बैठक से पहले और बाद में अगर किसी देश के नाम का जिक्र बार-बार किया गया तो वह है भारत। डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात के पहले ही व्लादिमीर पुतिन ने कह दिया था कि मुद्दों को सुलझाने में भारत की अहम भूमिका रहती है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने भी बैठक से पहले ही फॉक्स न्यूज से बात करते हुए कहा था कि रूस ने अपना एक महत्वपूर्ण क्लाइंट खो दिया है और वह है भारत। शुक्रवार को अलास्का में राष्ट्रपति पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच करीब तीन घंटे बातचीत हुई। हालांकि यह बातचीत बेनतीजा ही साबित हुई। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि दोनों नेताओं के बीच बैठक काफी प्रोडक्टिव रही। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि अभी यूक्रेन संकट को लेकर कोई डील नहीं हो पाई है। पुतिन से मि...