मिर्जापुर, अक्टूबर 27 -- मिर्जापुर। छठ महापर्व पर व्रतियों के लिए गंगा घाट सजकर तैयार हो गए हैं। नगर बरियाघाट,फतहा घाट पर व्रती महिलाओं के स्वागत के लिए नगर पालिका की ओर से घाट के खूब सूरत सिंदूरी पत्थरों पर आकर्षक रंगोली का निर्माण करावा घाट को पूरी तरह से सजा दिया है। साथ ही जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने सुबह जिले के विभिन्न गांवों की गंगा घाट,नदियों एवं तालाब के घाटों का औचक निरीक्षण किया। सीखड़ ब्लाक के मेड़िया गांव के गंगाघाट पर पहुंच कर उन्होंने सफाई के साथ ही पूजन व अर्घ्य देने के स्थलों की सफाई,स्नान करने के दौरान व्रती महिलाओं की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग और स्नान के बाद अस्थायी चेंजिग रूप को भी देखा। निरीक्षण के दौरान कमी पाए जाने पर तत्काल दुरूस्त करने के निर्देश दिए। साथ ही एडीओ पंचायत,सचिव और सफाई कर्मचारियों को चेता...