नोएडा, जनवरी 21 -- नोएडा। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) ने लघु उद्योग भारती (एलयूबी) के साथ एक आशय पत्र पर हस्ताक्षर किए। इसका मकसद व्यावसायिक शिक्षा को सुदृढ़ करना, कौशल विकास को बढ़ावा देना और उद्योग-शिक्षा सहयोग को सशक्त बनाना है। यह कार्य एनआईओएस के अध्यक्ष प्रो. अखिलेश मिश्रा और क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख कृपाशंकर के मार्गदर्शन में हुआ। इस पहल काक्रियान्वयन एनआईओएस के निदेशक डॉ. टीएन गिरि के नेतृत्व में किया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...