उन्नाव, जनवरी 14 -- उन्नाव। सेवलाइफ फाउंडेशन ने हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के सहयोग से व्यवसायिक वाहन चालकों के लिए एडीएपीटी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। मंगलवार को विकास भवन में हुए इस कार्यक्रम में अलग-अलग संगठनों से जुड़े 50 चालकों ने भाग लिया और सड़क सुरक्षा से जुड़ी जरूरी सीख हासिल की। एडीएम वित्त एवं राजस्व सुशील कुमार गौर ने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और ऐसे कार्यक्रम दुर्घटनाओं को कम करने में अहम भूमिका निभाते हैं, खासकर उन इलाकों में, जहां हादसों की संख्या अधिक है। इस दौरान फाउंडेशन के संस्थापक व सीईओ पीयूष तिवारी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...