नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता (बीटीए) वार्ता फिर से पटरी पर लौट रही है। दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक की। वाणिज्य मंत्रालय ने बताया कि बैठक में व्यापार समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने का निर्णय लिया गया। वाणिज्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारत पहुंचे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के मुख्य वार्ताकार ब्रेंडन लिंच ने अमेरिका की ओर से बातचीत नेतृत्व किया। भारत की तरफ से वाणिज्य मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव राजेश अग्रवाल मुख्य वार्ताकार के तौर पर बैठक में शामिल हुए। इसमें भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों और द्विपक्षीय व्यापार समझौते के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापा...