सहारनपुर, जनवरी 21 -- सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल द्वारा सेठ गंगा प्रसाद महेश्वरी सभागार में व्यापारी महोत्सव-2026 का आयोजन किया गया। महोत्सव में फन गेम्स, 'तोल-मोल के बोल', मैजिक शो, फैंसी ड्रेस, बेस्ट कपल, बेस्ट मेल-फीमेल तथा बेस्ट चिल्ड्रन जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिनके विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए। टीवी के लोकप्रिय शो लाफ्टर चैलेंज से प्रसिद्ध विनोद बजाज ने संचालन कर कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। वहीं मशहूर जादूगर एस. के. शर्मा के मैजिक शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया। कार्यक्रम में निकाले गए ड्रा को लेकर विशेष उत्साह रहा, जिसमें सैकड़ों प्रतिभागियों ने लाखों रुपये के पुरस्कार जीते। इस अवसर पर नगर विधायक राजीव गुंबर, महापौर डॉ. अजय कुमार सिंह, एआरटीओ एम.पी. सिंह, जीएसटी कमिश्नर (सेंट्रल) अनिल मित्तल, एसप...