हल्द्वानी, जनवरी 20 -- हल्द्वानी, संवाददाता प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारियों ने प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का संकल्प लिया है। संगठन जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ अब आर-पार की जंग लड़ेगा। संगठन ने ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार कर सीधे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और विजिलेंस विभाग को सौंपने का निर्णय लिया है। मंगलवार को संगठन ने हीरानगर स्थित बैक्वेंट हॉल में बैठक कर यह संकल्प लिया। संगठन के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र फर्स्वाण और प्रदेश संगठन मंत्री दया किशन उपाध्याय ने युवा पदाधिकारियों को दायित्व सौंपे। प्रदेश सचिव राकेश गुप्ता और रणनीति सलाहकार दीपक माहेश्वरी ने कहा कि कई विभागों के अधिकारी बिना रिश्वत के काम करने को तैयार नहीं हैं। वे सरेआम कहते हैं कि उच्च अधिकारियों तक उनकी पहुंच है और कोई उनका कुछ नहीं ...