आगरा, जनवरी 17 -- भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार की देर शाम शहर में भ्रमण कर जरूतमंदों को कंबल व गर्म वस्त्र वितरित किए। विधान सभा अध्यक्ष शिवम गहलौत के नेतृत्व में अजय वर्मा, राजेंद्र गुप्ता, अश्वनी चतुर्वेदी, कमला प्रसाद, अशोक डांगरा ने शहर के रेलवे रोड, मालगोदाम रोड, बस स्टैंड, मां चामुंडा मंदिर के निकट जरूरतमंदों को एकत्रित कर कंबल व गर्म वस्त्र उपलब्ध कराए। साथ ही अन्य संपन्न लोगों से भी ठंड के मौसम में जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आने की अपील की। इस दौरान अतुल चौहान, जगदीश चौहान, विकल अग्रवाल, अनुज माहेश्वरी समेत संगठन के अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...