कुशीनगर, जनवरी 15 -- फाजिलनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बे के व्यापारियों ने व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में व्यापारियों ने क्षेत्राधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा। ये लोग जिला पंचायत की दुकान के विवाद में व्यापारियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग कर रहे थे। बीते दिनों कस्बे के मुख्य बाजार में जिला पंचायत के कर्मियों ने विभाग की एक दुकान से अवैध कब्जा हटाने के दौरान विरोध करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए सात नामजद और 50 अज्ञात व्यापारियों पर पटहेरवा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था। इसके विरोध में व्यापार मंडल के पदाधिकारी उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमरनाथ पांडेय के नेतृत में बुधवार को क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज राकेश प्रताप सिंह से मिले। इन लोगों ने जिला पंचायत कर्मियों पर अपने पद का दुरूपयोग कर द...