प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- इलाहाबाद गल्ला तिलहन व्यापार मंडल के संरक्षक एवं वरिष्ठ व्यापारी 85 वर्षीय अमरनाथ अग्रवाल का शहर के निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनकी शव यात्रा मुट्ठीगंज स्थित निवास से रसूलाबाद घाट पहुंची, जहां उनके बड़े पुत्र विष्णु अग्रवाल ने उन्हें मुखाग्नि दी। घाट पर ही एक शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चंद्र केसरवानी ने कहा कि अमरनाथ अग्रवाल सरल, मिलनसार और कर्मठ व्यक्ति थे। शोक सभा में पूर्व विधायक उदयभान करवरिया, व्यापारी नेता संतोष पनामा, राजकुमार, महेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, शिवबालक केसरवानी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...