पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- सर्दी के मौसम में चोर वारदात दर वारदात को अंजाम देते जा रहे हैं। चोरों ने अब व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष के बरेली हाईवे स्थित गोदाम में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इसके अलावा शहर से सटे ग्राम बरहा में एक दुकान की टिन उखाड़कर घुसे चोर लगभग दो लाख रुपये का सामान समेट ले गए। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष अफरोज जिलानी ने बताया कि उनका थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के नौगवा पकड़िया में गोदाम है। 26 दिसंबर की रात में उनके गोदाम में दीवार कूदकर एक चोर अंदर घुस गया और वहां रखा स्टील और एलमोनियम का कुछ सामान चोरी कर लिया। चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग बीस हजार है। चोरी की सूचना उन्होंने सुनगढ़ी पुलिस को दी। जिसके बाद सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। गोदा...