बरेली, नवम्बर 21 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक की। बतौर मुख्य अतिथि यूनियन बैंक आफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक बृजेश तिवारी ने कहा कि बढ़ती अर्थव्यवस्था को गतिमान बनाए रखने के लिए उद्योग और व्यापार के आर्थिक ढांचे की मजबूती अति आवश्यक है। हमें व्यवसाय का दायरा बढ़ाना होगा और एमएसएमई पर अधिक से अधिक ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि कोई भी उद्योग या व्यापार के लिए अब बैंक बिना प्रतिभूति के भी ऋण देने को तैयार हैं। बैठक में प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बैंक और व्यापार एक दूसरे के ऊपर निर्भर हैं। बैंक भी तभी उन्नति कर पाएगा जब उसके पास अच्छी लाभ कमाने वाली इकाइयों ने ऋण लिया हो। परंतु बैंकों को यह भी ख्याल रखना चाहिए कि जब व्यापार प्रतिकूल अवस्था में हो और व्यापारी को बैंक के सहयोग की सबसे...