शाहजहांपुर, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक मंगलवार को खिरनीबाग स्थित महानगर कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में संगठन की गतिविधियों, भावी योजनाओं और व्यापारी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान शहर के व्यवसायी विनोद सर्राफ ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। प्रांतीय संयुक्त महामंत्री नारायण दास अग्रवाल ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर विधिवत सदस्यता दिलाई। इसके बाद संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष सचिन बाथम ने की। उन्होंने संगठन द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी और आने वाले समय में व्यापारी हितों को लेकर प्रस्तावित योजनाओं पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम के अंत में महानगर वरिष्ठ मंत्री रेहान मिर्जा ने उपस्थित सभी सदस्यों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्...