सुल्तानपुर, दिसम्बर 26 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ नगर पंचायत के एक निजी मैरिज लॉन में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का 46वां वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में पूर्व जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, जिला महामंत्री कृष्ण चंद्र बरनवाल, जिला उपाध्यक्ष डॉ केपी सिंह, तहसील अध्यक्ष राम अभिलाष त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे कस्बे में व्यापारियों ने जुलूस निकाला। जिला अध्यक्ष श्री सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों को शाल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में व्यापारी सुरक्षित है और सुरक्षित तरीके से अपना व्यापार कर रहे हैं। कोतवाली प्रभारी संदीप राय ने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता में शामिल है। जिला अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह ने कहा कि व्य...