मथुरा, दिसम्बर 27 -- व्यापारी से मारपीट, दो दिन बाद भी रिपोर्ट दर्ज नहीं कोसीकलां। गोपालबाग निवासी व्यापारी ने आधा दर्जन नामजद समेत दर्जन भर के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। व्यापारी का आरोप है कि पुलिस ने दो दिन बाद भी न तो मुकदमा दर्ज किया है और न ही कोई कार्रवाई की है। इसको लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है। गोपालबाग निवासी प्रशांत कुमार की सब्जी मंडी में राधेश्याम पनीर भंडार के नाम से दुकान है। दो दिन पूर्व सुबह करीब साढे 10 बजे गाड़ी से पनीर लेकर दुकान पर पहुंच पनीर उतारने लगा। तभी रिक्शे वाले ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी, इससे उसकी गाडी मे स्क्रैच आ गये। बावजूद इसके उसने रिक्शे वाले से कुछ नहीं कहा और उसे जाने दिया। आरोप है कि कुछ ही देर बाद नगर के खचेरावास निव...