लखीमपुरखीरी, जनवरी 20 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। शहर के बांकेगंज रोड पर सोमवार रात दुकान बंद कर घर लौट रहे एक व्यापारी से हुई लूट की वारदात को लेकर पुलिस ने जांच तेज कर दी है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए पुलिस ने पांच टीमें गठित की हैं। वहीं अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मैलानी थाना क्षेत्र के कस्बा बांकेगंज निवासी व्यापारी राजेंद्र अग्रवाल रोजाना की तरह सोमवार देर शाम दुकान बंद कर पिकअप वाहन से बांकेगंज वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बांकेगंज मार्ग पर इमलिया मोड़ के पास एक सफेद रंग की चारपहिया गाड़ी ने उनकी पिकअप को रुकवा लिया था। वाहन में सवार बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर उनके हाथ से बैग छीन लिया था और मौके से फरार हो गए थे। पीड़ित व्यापारी के अनुसार बैग में करीब ढाई लाख रुपये नकद थे। वारदात के बाद मौके पर अफरा-...