फतेहपुर, जनवरी 11 -- धाता। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की धाता इकाई में नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद मिश्र ने कहा कि संगठन व्यापारियों के हितों के लिए काम करता है। स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान न होने पर जिला इकाई प्रदेश स्तर तक व्यापारी हितों की लड़ाई को पहुंचाने का काम करेगा। आह्वान करते हुए कि सभी संगठित होकर समस्या का समाधान कराने में कंधे से कंधा मिला कर चलें। वहीं व्यापारियों ने एक सुर में नाली, सड़क की सफाई के साथ ही दादा दीप नारायण चौराहे के सुंदरीकरण की मांग की। इस मौके पर कुंवारे सिंह पटेल, शशिकांत सिंह, मनोज सिंह, गुलजार सिंह, धर्मेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष पद पर विनय सिंह, उपाध्यक्ष शिव नरेश केसरवानी, मंत्री बब्लू सोनकर एवं संजय सिंह को सर्व सम्मति से स...